How To Find The Best EV Charging Station- सबसे पहले हम आपको यह बता दे की भारत में EV charging station business करना काफी आसान है क्योकि हमारे देश में अभी के समय में charging station business शुरू करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस कि जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
देखा जाये तो भारत में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। क्योकि सरकार भी इस समय चाहती है कि प्रदूषण कम से कम हो और तेल से चलने वाली वाहनों को कम किया जा सके | हम आपको यह भी बता दे की बिजली से चलने वाली गाड़ियों का बहुत ही कम खर्च आने वाली है,
जब बिजली चालित वाहनों की मांग बढ़ रही है तो जाहिर सी बात है कि उनको चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत पड़ेगी, जिसको देखते हुए हम एक चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस का शुरुआत कर सकते है EV charging station का बिजनेस आप काफी कम कीमत में आसानी से शुरू कर सकते है।
ये भी पड़े:- Upcoming BMW i7 electric car in 2023: जल्द ही लॉन्च होगी BMW की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक कार
EV चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्चा आएगा
किसी भी EV चार्जिंग स्टेशन शुरू करने में मिनिमम खर्चा आता है 1 लाख से 30 लाख के बीच में ही होता है।
° नया बिजली का कनेक्शन का खर्चा – 7 लाख( 250 KVA)
° सिविल काम का खर्चा – 2 लाख 50 हजार के लगभग हो सकता है
° एड और प्रमोशन का खर्चा – 40 हजार रूपए लगभग होता है
° टेक्नीशियन और मैंटेनेस की खर्चा – 2 लाख हर साल लगभग हो सकता है
° शेड का खर्चा – 3 लाख रुपए के लगभग हो सकता है
हम आपको बता दे की इन सभी खर्च आलावा आपके पास कुछ पैसा आसानी से बच सकते है या फिर इससे भी ज्यादा लग सकते है ये सब आपकी लोकेशन और स्टेशन कितना बड़ा है ये उस बात पर निर्भर करता है।
किसी भी चार्जिंग स्टेशन की खर्चा उस बात पर निर्भर करता है और चार्जर आपके बजट पर निर्भर करता है।
चार्जर के प्रकार | Ccs | ChadeMo | Ac -Type 2 | Bharat DC-001 | Bharat AC-001 |
खर्चा | 14 लाख | 13.5 लाख | 1 लाख 25 हजार | 2 लाख 40 लाख | 70 हजार |
EV चार्जर के प्रकार
भारत में AC-001(10kW) में तीन प्लग/कनेक्टर आते है जिनकी मदद से आप एक ही चार्जर से 3 गाड़ियों को एक साथ आसानी से चार्ज कर सकते है। बाकी के लगभग हर चार्जर में 1 ही कनेक्टर की सुविधा मिलती है।
दरहसल हर चार्जिंग स्टेशन पर कम से कम तीन फास्ट चार्जर जरूर होने चाहिए क्योकि CCS, CHAdeMo और एक Type-2 AC आदि हो भी हो सकते है।
इसी के साथ आपको एक दो slow charger भी होने चाहिए जो कि भारत DC-001(15kW/72-200V) और Bharat AC-001 (10kW/230V) भी हो सकते है।
EV चार्जिंग स्टेशन से कितनी कमाई हो सकती है
EV चार्जिंग बिजनेस से कमाई बहुत से चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि आपके इलाके में कितनी ज्यादा इलेक्ट्रिक कारे है और बिजली का मूल्य आदि।
वैसे अगर हम मोटा मोटी कमाई को देखे तो हर साल की अलग अलग हो सकती है जो कि नीचे दी गई कुछ जानकारी है –
पहले साल –
500 kWh/दिन
= 500×350×2.5 = 437,500
दूसरे साल –
1300 kWh/दिन 1300×350×2.5 = 1,137,500
तीसरे साल –
1600 kWh/दिन , 1600×350×2.5= 1,400,000
हम आपको बता दे कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की 3 साल की कमाई लगभग ₹35,00,000 होती है।
EV चार्जिंग स्टेशन पर जरूरी चीज़े
✓ गाड़ियों के आने जाने के लिए चार्जिंग स्टेशन पर जगह होना होनी चाहिए।
✓ EV सुरक्षा के लिए चार्जिंग स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगा होना चाहिए जिसे की कोई समस्या न हो।
✓ अगर EV चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्जर की सुविधा है तो उसमे गर्म होने का खतरा होता है जिससे आग भी लग सकती है तो आपको इसके लिए एक लिक्वड कूलिंग कि सुविधा भी रखनी चाहिए।
हम आपको यह बता दे की इस समय भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ध्यान दे रही है क्योकि भारत सरकार चाहती है कि शहरों में हर 3 किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो और हाईवे पर हर 25 किलोमीटर में चार्जिंग स्टेशन हाईवे पर भी जरूर हो जिसके चलते भारत में इंडस्ट्रियल ट्रांसपोर्ट को बहुत ज्यादा बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार मुंबई और दिल्ली के हाईवे पर ज्यादा से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है। हालांकि इस समय देश में चार्जिंग स्टेशन की बहुत कम संख्या में है और ये उन लोगो के लिए एक सबसे अच्छा मौका है जो अपना EV चार्जिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है जो अभी तक एक सही मोके का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पड़े:- How to start ev charging stations business 2023: इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले ?
भारत में चार्जिंग स्टेशन कैसे शुरू करें?
विद्युत मंत्रालय के अनुसार, भारत में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। यानी, आप सभी आवश्यक नियमों का पालन करके अपने स्थान पर बिजली से चलने वाला ऑटोमोबाइल चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए आप अपने आस-पास के विभागों से आवश्यक अनुमति ले सकते हैं।
भारत में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन कौन से कम्पनी बना रही है?
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचईवी) ने 30 दिनों के दस्तावेज़ समय में पहले सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन के बाद 24 घंटे में एक हजार बिजली से चलने वाले मोटरों की कीमत के लिए 30 दिनों के दस्तावेज़ समय में गुरुग्राम के सेक्टर 86 में किसी भी अन्य एलेक्ट्रिफाई चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया है। जो की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सॉफ्टवेयर से कुछ दिन नीचे कारें कीमत में आ सकती हैं।
ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए क्या आवश्यकता है?
सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकारी दिशानिर्देश- भारत सरकार ने भारी कारों के लिए शहरों में प्रत्येक तीन किमी, राजमार्गों पर 25 किमी और राजमार्गों पर एक सौ किमी पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है। जिसे की आप आसानी से अपना खुद का चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर सकते है
घर पर चार्जिंग स्टेशन कैसे लगाएं?
EV चार्जर के सेट अप के लिए, आप अपना आईडी प्रूफ और सेल नंबर देंगे। इसके साथ, आपके ईवी चार्जर का सेट अप दिखाया जा सकता है और भुगतान, सेट अप की तारीख आदि से संबंधित रिकॉर्ड शामिल करने के प्रयास में आपको एक रसीद मिलेगी। जिसपे अधिकारियों ने इसके लिए नए कनेक्शन बनाने की शक्ति अतिरिक्त रूप से दी है।
क्या इलेक्ट्रिक कार को घर पर चार्ज कर सकते हैं?
हाँ, आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। टाइप 1 एसी चार्जर के साथ, आप एसी सॉकेट से शुल्क ले सकते हैं, हालांकि, यह तीन kWh पर बहुत सुस्त है। टाइप 2 या वॉल कंटेनर चार्जर आमतौर पर घर पर (अब मुफ्त में) ऑटोमोबाइल एजेंसियों का उपयोग करने की सहायता से जुड़े होते हैं और तेज़ होते हैं।
कार की बैटरी कितने मिनट में चार्ज होती है?
बिजली से चलने वाले वाहनों को चार्ज करने के तरीके हैं। इसमें स्पीडी चार्जिंग है, जिसमें 60 से सौ बीस मिनट यानि लगभग एक से 2 घंटे का समय लगता है। जबकि क्रमिक चार्जिंग या ट्रेड चार्जिंग में बैटरी को पूरी तरह से रेट करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
ये भी पड़े:- Latest EV news in India in Hindi: भारत में लिथियम बैटरीज की मैन्युफैक्चरिंग से सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स